ED raids:
रांची। साहिबगंज में एक बार फिर से ईडी की टीम ने दस्तक दी है। इस बार ईडी की टीम बबलू कबाड़ी के घर मे रेड कर रही है। तीन की संख्या में गोवा से झारखंड आये ED की टीम कार्रवाई कर रही है। बबलू कबाड़ी बंगाली टोला का रहने वाला है। ईडी की टीम उसके घर मे कागजात को खंगाल रही है। बताया जाता है कि गोवा के एक मामले में ईडी की टीम बबलू कबाड़ी की घर मे दस्तक दी है।
इसे भी पढ़ें
ED raids: झारखंड समेत 3 राज्यों में 12 ठिकानों पर ED की रेड, जानें मामला