रांची। रांची में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है। ईडी की टीम ने जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकाने पर छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक कांके अंचल के चामा गांव में ईडी की रेड चल रही है। ईडी ने कमलेश सिंह को पूछताछ के लिए 12 जुलाई को बुलाया है।
बता दें कि अब तक ईडी ने जो भी समन जारी किया है, उसमें से किसी भी समन पर कमलेश सिंह ईडी के सामने हाजिर नहीं हुआ है।
बता दें कि पिछली बार ईडी ने कमलेश के घर से एक करोड़ की नगद राशि और 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद की थी।
इसे भी पढ़ें