रांची। हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में विवादित 8.46 एकड़ जमीन को अटैच करने की तैयारी ईडी ने शुरू कर दी है।
यह जमीन बड़गाई अंचल में है। ईडी पीएमएलए एक्ट के तहत इस जमीन को अटैच करने जा रही है। ईडी की जांच में पता चला है कि इस जमीन पर अवैध तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कब्जा था।
यहां आर्किटेक्ट विनोद सिंह की मदद से बैंक्वेट हॉल बनाया जाना था। ईडी को यह भी पता चला कि जमीन की जमाबंदी बदल कर राजकुमार पाहन के नाम पर कर दी गई है।
इससे पहले ईडी ने सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन को भी अटैच कर चुकी है।
सीआइ से शुरू होकर सीएम तक पहुंची जांच
इस मामले की जांच सीआई से शुरू हुई थी, जिसकी आंच सीएम तक पहुंच गई। मामले में सीआइ से लेकर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन तक जेल पहुंच चुके हैं।
इसे भी पढ़ें