रांची। Alamgir Alam टेंडर कमीशन घोटाला में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ED अब मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल व नौकर जहांगीर आलम के विरुद्ध साक्ष्य जुटा रही है।
ईडी यह भी जानना चाह रही है कि इन आरोपियों ने अपराध की आय से कौन-कौन सी संपत्ति बनाई और कहां-कहां निवेश किया है।
इन साक्ष्यों के साथ ईडी 15 जुलाई के पूर्व तीनों के विरुद्ध एक साथ चार्जशीट दाखिल करेगी।
इतना ही नहीं, चार्जशीट से पहले ईडी अपराध की आय से बनाई गई सभी संपत्ति को जब्त करेगी।
बता दें कि ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था।
फिर 17 मई को उन्हें रिमांड पर लिया था और उनसे लगातार 14 दिनों तक पूछताछ की थी।
इसके बाद 30 मई को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेशी के बाद उनको होटवार जेल भेज दिया गया।
इधर ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन से ईडी सोमवार को एक बार फिर से पूछताछ कर रही है।
गत 28 मई को भी ईडी ने उनसे दिनभर पूछताछ की थी। ईडी ने उन्हें आय-व्यय व चल-अचल संपत्ति के पूरे ब्योरे के साथ ईडी के कार्यालय बुलाया था।
इसे भी पढ़ें