रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने अब एक सीनियर आईएएस मनीष रंजन को समन जारी किया है। उन्हें 24 मई को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि ईडी ने 6-7 मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम एवं कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई।
छापेमारी में 37 करोड़ के अधिक कैश के अलावा कई कागजात और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए थे। जिसमें ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं उसमें मनीष रंजन का भी जिक्र है।
मनीष रंजन पहले ग्रामीण विकास विभाग में सचिव रह चुके हैं। वर्तमान में मनीष रंजन भू-राजस्व विभाग में है।
इसी मामले में गिरफ्तार हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत से आलमगीर आलम को सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी को फिर से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी गई है।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने BJP के कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब