हथियार खरीदने, कैम्प लगाने और ट्रेनिंग में हो रहा खर्च
इंफाल, एजेंसियां। मणिपुर के इंफाल में बैन उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के सदस्य आम लोगों और व्यापारियों से अवैध वसूली कर फंड जुटा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दावा किया कि जांच से बचने के लिए ये रकम कैश में ली जाती है।
जांच में मामले का खुलासाः
ED ने बताया- प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई जांच में सामने आया है कि हथियारबंद UNLF के सदस्य नेशनल हाइवे पर अवैध टोल नाके बनाकर वसूली कर रहे हैं। इस फंड का इस्तेमाल संगठन के सदस्यों की ट्रेनिंग, हथियार खरीदने, कैम्प लगाने में किया जा रहा है।
ये सबूत पेश कियेः
ईडी ने सितंबर 2023 में UNLF के सचिव एम मुनन का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए और दूसरा अक्टूबर 2023 में वित्त विभाग के प्रमुख चिंगाचा का था जिसमें 10 करोड़ रुपए दान मांगा गया था।
इसे भी पढ़ें