रांची, एजेंसियां: झारखंड में ईडी ने एक बार फिर से जमीन घोटाला मामले में दबिश डाली है। जमीन घोटाला मामले को लेकर ईडी ने सुबह छह बजे से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अब तक रांची समेत 9 ठिकानों पर छापामारी की गई है।
ईडी की टीम ने बरियातु और कोकर इलाके में राज्य के 4 नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उनमें अंतु तिर्की, केएन साहय का नाम शामिल है। बाकी अन्य दो लोगों के नाम की जानकारी नहीं मिल सकी है।
जमीन घोटाला मामले में रांची सहित 9 ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की है। रिमांड पर लिए गए सद्दाम से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ही ईडी ने आज सुबह रेड शुरू की है।
एक ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है। अंतु तिर्की रांची के बरियातू में ही रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बरियातू स्थित झामुमो कार्यालय के नजदीक अंतु तिर्की के आवास में अधिकारी अंतु तिर्की से पूछताछ कर रहे हैं।
रांची के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश मामले में रिमांड पर लिए गए सद्दाम हुसैन से ईडी की पूछताछ जारी है।
सद्दाम की रिमांड अवधि मंगलवार को समाप्त होगी, इसके बाद उसे ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
सद्दाम की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए ईडी कोर्ट से आग्रह कर सकती है। इधर, पिछले सात दिनों तक रिमांड पर चली पूछताछ में ईडी ने सद्दाम से 14 फर्जी डीड के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें