कोलकाता, एजेंसियां। प्रो.अमिय कुमार बागची का 28 नवंबर की शाम को निधन हो गया। वे उत्कृष्ट अर्थशास्त्रियों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों में से एक थे।
मास्टर्स के बाद वे पश्चिम बंगाल सरकार की स्कॉलरशिप पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए, जहां अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई की और जीसस कॉलेज में फेलोशिप लेकर इकोनॉमिक्स और पॉलिटी पढ़ानी शुरू की।
बागची ने एक गणितीय अर्थशास्त्री के बतौर करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पीएचडी की थीसिस लिखने के दौरान उन्होंने अपने एक गाइड की सलाह पर आर्थिक इतिहास का रुख किया।
ऐतिहासिक आंकड़ों पर काम करनेवाले अर्थशास्त्री थेः
वे पारंपरिक तौर पर आर्थिक इतिहासकार नहीं थे; बल्कि ऐतिहासिक आंकड़ों पर काम करने वाले एक मैक्रोइकोनॉमिस्ट थे।
इसे भी पढ़ें