पहली बार होस्ट ने हिंदी बोली
लॉस एंजिलिस, एजेंसियां। लॉस एंजिलिस में सोमवार को 97वीं ऑस्कर सेरेमनी हुई। एड्रिअन ब्रॉडी बेस्ट एक्टर रहे, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिकी मेडिसन को फिल्म अनोरा के लिए मिला। सभी सेरेमनी में जश्न मना रहे थे कि डॉल्बी थिएटर में अचानक भूकंप के झटके महसूस होने लगे।
97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी डॉल्बी थिएटर में चल रही थी तभी लॉस एंजिलिस में 3.9 मैग्निट्यूड का भूकंप आ गया। सेरेमनी में मौजूद लोगों ने तेज झटके महसूस किए।
लाइव कवरेज के दौरानभूकंप से हिल रहे बॉलरूम की झलक एबीसी न्यूज के कैमरे में कैद हुई
ऑस्कर के इतिहास में पहली बार होस्ट ने बोली हिंदी
ऑस्कर अवॉर्ड को केनन ओब्रायन ने होस्ट किया। इसी बीच एक समय उन्होंने कहा, जो लोग भारत से देख रहे हैं, उनके लिए कहना चाहता हूं, नमस्कार, वहां इस समय सुबह हो रही होगी, नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे हैं आप लोग। इसी के साथ केनन ओब्रायन पहले होस्ट बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्कर के मंच पर हिंदी में बात की है।
ऑस्कर लेते समय मां को याद कर भावुक हो गईं सलडानाः
एक्ट्रेस जो सलडाना को फिल्म एमीलिया पेरेज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है। अवॉर्ड लेने के लिए जब वे मंच पर आईं तो भावुक होकर मां को आवाज लगाने लगीं। लड़खड़ाती आवाज में उन्होंने बताया कि उनकी मां ऑडियंस में मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने भावुक स्पीच भी दी।
एड्रिअन ब्रॉडी ने गर्लफ्रेंड के सामने एक्ट्रेस को किया किसः
ऑस्कर के रेड कार्पेट पर फिल्म द ब्रूटलिस्ट एक्टर एड्रिअन ब्रॉडी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ पहुंचे थे। रेड कार्पेट के सेंटर में पहुंचते ही उन्होंने एक्ट्रेस हाले मारिया को किस कर लिया। दरअसल, 2003 में जब हाले ने एड्रिअन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड प्रेजेंट किया था, तब एक्टर ने उन्हें मंच पर किस कर लिया था। उन्होंने किस रीक्रिएट किया है। एड्रिअन को फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है।
एडम सैंडलर के कपड़े देख होस्ट ने उड़ाया मजाकः
ऑस्कर रेड कार्पेट में जहां एक तरफ हर कोई डिजाइनर ड्रेसेस में पहुंचा, वहीं एक्टर एडम सैंडलर हुडी और शॉर्ट्स में ऑस्कर सेरेमनी अटेंड करते नजर आए।
इस दौरान होस्ट ने मंच से ही उनसे पूछा कि वो क्या पहनकर आए हैं। इस पर एडम ने कहा कि उनके माइक पर चिल्लाने से पहले किसी ने ध्यान भी नहीं दिया था कि उन्होंने क्या पहना है।
एडम ने कहा, मैं जैसा दिखता हूं मुझे वो पसंद है, क्योंकि मैं एक अच्छा इंसान हूं।
इसे भी पढ़ें