सैंटियागो डे क्यूबा, एजेंसियां। कैरिबियाई सागर में स्थित क्यूबा आइलैंड में समुद्री तूफान और ब्लैकआउट के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 थी। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सुनामी की वॉर्निंग भी अभी जारी नहीं की गई है।
सैंटियागो डे क्यूबा जैसे बड़े शहरों समेत क्यूबा के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ग्वांतानामो और जमैका में भी कुछ असर देखा गया। भूकंप का केंद्र ईस्ट क्यूबा के बार्टोलोमे मासो से लगभग 40 किलोमीटर साउथ में था।
इसे भी पढ़े