Jolly LLB 3:
मुंबई, एजेंसियां। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन हो चुका है। फिल्म के 40 हजार से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसके धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
Jolly LLB 3: दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा बुकिंग
दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है, जहां से क्रमशः 42.49 लाख और 13.1 लाख रुपये की कमाई दर्ज हुई। बुधवार शाम तक एडवांस बुकिंग की कुल कमाई 1.73 करोड़ रुपये थी, जबकि ब्लॉक सीटों को जोड़ने पर यह आंकड़ा 3.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा है। फ्रैंचाइज़ी के पहले दोनों पार्ट्स सुपरहिट रहे हैं, और अब जॉली एलएलबी 3 भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़ें