चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा में हिसार के आदमपुर हलके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे JJP नेता पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला किसानों से भिड़ गये।
प्रचार के दौरान मौजूद लोगों से दुष्यंत ने पूछा लिया कि उचाना में जब महिलाओं के कपड़े फाड़े जा रहे थे, तो तुम लोग कहां थे?
यह सुनकर लोग भड़क गए। उन्होंने सवाल का जवाब देने के बजाय उल्टा दुष्यंत से ही पूछ लिया कि जब किसान आंदोलन के दौरान शुभकरण की गोली लगने से मौत हुई तो आप कुछ बोले क्या?
दुष्यंत अपनी मां JJP की हिसार से उम्मीदवार नैना चौटाला के लिए वोट मांगने आदमपुर पहुंचे थे।
वह जब गांव चूली देशवाली पहुंचे तो पगड़ी संभाल जट्टा प्रधान सतीश बेनीवाल की अगुआई में किसानों ने उनका विरोध किया।
सवाल पूछे तो दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वालों से कहा कि जब उचाना में महिलाओं के कपड़े फाड़े जा रहे थे, तब कहां थे?
दुष्यंत की इस बात पर किसानों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जब शुभकरण की मौत हुई तो आप कुछ क्यों नहीं बोले?
किसानों ने कहा कि जब 750 किसान मरे तब आपने FIR के लिए बोला? तब आपने कोई बयान दिया? तब तो आप सत्ता का सुख भोग रहे थे।
इस पर दुष्यंत ने कहा कि विरोध का यह तरीका सही नहीं है। पहले आप लोग गांव में बुलाते हो। फिर विरोध करते हो।
उसके बाद फेसबुक पर अपने चैनल पर लाइव चलाकर उस पर लाइक बढ़ाते हो। सोचते हो कि अपना काम भी हो जाएगा और सामने वाले की बेइज्जती भी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें