पिस्का नगडी। नगड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक राहुल केशरी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में इस वर्ष दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम और भव्य रूप से मनाई जाय।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पुरानी समिति के संपादन में ही पूजा मनाया जाय।
प्रवचन कर्ता के संबंध में चर्चा होने के बाद निर्णय लिया गया कि समिति के लोग प्रवचन कर्ता के लिए व्यास का चयन कर अगली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। मानस पाठ कर्ता का चयन हो गया है।
विद्युत और ध्वनि व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा हुई बैठक में केशव कुमार भगत, प्रेम सागर केशरी, प्रेम सागर महतो, बालकरण महतो, मणीष केशरी, अखिलेश केशरी, हेमंत केशरी, लाला चौधरी, आदित्य केशरी, रवि कुमार केशरी, प्रभात महतो, ओम प्रकाश चौधरी, ललीत केशरी, दीपक केशरी (पंस), दीपक केशरी (जस), सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें
पांडू टोली मुक्तिधाम में सड़क का हो चूका है शिलान्यास परन्तु अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है शुरू