दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन के पास सोनावाडंगाल इलाके में एक अनियंत्रित कार ने दो सगी बहनों को कुचल दिया।
इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी जिसके बाद चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को भीड़ के चंगुल से बचाया और घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मुस्कान कुमारी (18) को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, बड़ी बहन शालू कुमारी (20) और कार चालक सुनील कुमार मंडल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इसाज के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ विजय कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
इसे भी पढ़ें