Ganga rising water level:
मुंगेर, एजेंसियां। मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण डकरा नाला पंप नहर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया। पानी के दबाव से अस्थायी बांध टूट गया है, जिससे कटाव शुरू हो गया है और कई घर गिरने के कगार पर हैं। कटाव की चपेट में स्थानीय दुर्गा स्थान भी आ गया है।
बचाव कार्य शुरू
जलभराव की सूचना पर जिलाधिकारी निखिल धनराज निपनिकर, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक, पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं। प्रशासन ने चारों ओर बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दी है।
ग्रामीणों का हंगामा
ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग की लापरवाही पर हंगामा किया है और बताया कि गड्ढे के कारण सैकड़ों घर खतरे में हैं। लगातार बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते पंप हाउस का निर्माण कार्य भी रुक गया है। सदर एसडीओ ने बताया कि बचाव और निगरानी कार्य जारी हैं, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें