दुमका। दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड कार्यालय में कार्य के दौरान 7 दिसंबर को एक महिला पंचायत सचिव सहित दो लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस घटना को लेकर जिले के पंचायत सचिव में आक्रोश व्याप्त है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज सोमवार को दुमका प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पंचायत सचिव ने काला बिल्ला लगाकर कार्य शुरू किया। पंचायत सचिव संघ के कोषाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि संघ इस घटना की कड़ी निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव 3 दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। इसके बावजूद अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संघ द्वारा आंदोलन के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि दहशत के साए में आखिर कब तक कार्य किया जाए। जब सरकारी कर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? थाना में आवेदन देने के बावजूद अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय है।
इसे भी पढ़ें