रांची। राजधानी रांची के सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज से शुरू होगा। इसके लिए आज से रेलवे ने ब्लॉक लेने की घोषणा की है। इस निर्माण कार्य के चलते रांची रेल मंडल की 17 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई है वहीं एक ट्रेन का आंशिक समापन होगा, एक ट्रेन के समय में बदलाव होगा और 3 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी।
लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन का होगा आंशिक समापन
यह ट्रेन 11 से 16 दिसंबर और 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन पर समाप्त होगी। पिस्का से रांची के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
समय में बदलाव
रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन 16, 20 और 22 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
रद्द होने वाली ट्रेनेंवाराणसी-रांची एक्सप्रेस:
15, 21 और 22 दिसंबर
रांची-वाराणसी एक्सप्रेस: 16, 20 और 21 दिसंबर
वाराणसी-विशाखापटनम एक्सप्रेस: 23 दिसंबर
विशाखापटनम-वाराणसी एक्सप्रेस: 22 दिसंबर
हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस: 16 से 26 दिसंबर
रांची-हावड़ा एक्सप्रेस: 16 और 22 दिसंबर
हटिया-टाटानगर मेमू: 16, 19 और 22 दिसंबर
हटिया-सांकी मेमू: 16 से 26 दिसंबर
हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस: 16 से 26 दिसंबर
हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस: 16 से 26 दिसंबर
रांची-बोकारो स्टील सिटी मेमू: 16, 18 और 22 दिसंबर
इसे भी पढ़ें