DSPMU:
रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में रजिस्ट्रार का पद 13 दिन से खाली है। निवर्तमान रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हुई है। इस बीच परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार गुप्ता का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है। हालांकि प्रभारी कुलपति द्वारा चार दिन पहले रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक पद के लिए शिक्षकों के नाम का पैनल राजभवन भेज दिया गया है।
DSPMU: वेतन-पेंशन से वंचित शिक्षाकर्मीः
रजिस्ट्रार का पद खाली रहने रहने के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। वहीं रिटायर्ड शिक्षक और कर्मचारी पेंशन से वंचित हैं। वोकेशनल कोर्स के शिक्षक और स्टाफ मानदेय से वंचित हैं। इस कारण शिक्षकों और कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अशोक नाग पहले ही चिंता जता चुके हैं।
DSPMU: वैकल्पिक व्यवस्था की हो रही मांगः
वहीं अध्यक्ष डॉ. एसएम. अब्बास ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था हो , ताकि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का जून माह का वेतन निर्गत हो सके। नई व्यवस्था होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है। इस तरह की स्थिति किसकी लापरवाही के कारण हुई है, इस पर विवि प्रशासन को चिंतन करना चाहिए।
इसे भी पढ़े