DSP Promotion:
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रमोशन मामले में सभी प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। सीनियरिटी लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने को कहा।
अदालत ने यह भी कहा है कि इस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत का जो भी निर्णय आएगा उससे प्रमोशन प्रभावित होगा।
DSP Promotion: याचिकाकर्ता ने की है ये शिकायतः
दरअसल पंकज भूषण एवं अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि JPSC को भेजी गई सीनियरिटी लिस्ट सही नहीं है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दीपक रौशन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने बहस की।
DSP Promotion: 64 इंस्पेक्टरों का होना है प्रमोशनः
झारखंड पुलिस में जल्द 64 इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) पद पर प्रोन्नति किया जाना है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में फाइल जेपीएससी को भेज दी है। प्रोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही बोर्ड की बैठक होगी।
इसे भी पढ़ें