रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर रांची ज़िले में विभिन्न तिथियों को ड्राई डे घोषित किया गया है।
इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 25 मई और 4 जून को शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। 25 मई को रांची जिले में मतदान है, जबकि 4 जून को मतगणना होगी।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शुष्क दिवस को रांची जिले की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्तरां एवं क्लब, माइको विव्ररी सहित, जेएसबीसीएल, सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला की अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
ड्राई डे पर किसी भी प्रकार से शराब की आपूर्ति नहीं की जाएगी और ना ही वितरित किया जायेगा।
सहायक आयुक्त उत्पाद/सभी निरीक्षक उत्पाद / सभी अवर निरीक्षक उत्पाद को उक्त तिथि को शत-प्रतिशत बन्दी सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें