पटना, एजेंसियां। गोवा से बड़ी और दुखद खबर आई है, जहां बिहार के चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
दक्षिण गोवा जिले के एक औद्योगिक इलाके में एक निजी बस ने सड़क किनारे स्थित दो झुग्गियों को टक्कर मार दी, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना बीती रात करीब 11.30 बजे घटी। उस समय सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर झुग्गियों के अंदर सो रहे थे।
सभी मजदूर बिहार के हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है। साथ ही मजदूरों के शवों को बिहार लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
वहीं, गोला के पुलिस उपाधीक्षक संतोष देसाई ने कहा कि बस चालक की पहचान पास के गांव कार्टोलिम निवासी भरत गोवेकर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चालक की मेडिकल जांच से पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था।
इसे भी पढ़ें