नोएडा : ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकान से 25 किलोग्राम मादक पदार्थ ‘मेथिलीन डाइऑक्सीफेनथाइलामाइन’ (एमडीएमए) बरामद किये जाने के बाद चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए एमडीएमए की कीमत काला बाजार में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इसे एक्टेसी या मॉली के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि यहां से ड्रग्स की विदेश में सप्लाई होती थी।
प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थ पर प्रहार अभियान के तहत लगातार एक ही जोन में यह तीसरी कार्रवाई है।
इस कार्रवाई को स्वाट, दादरी और ईकोटेक एक थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया गया है।
इसे भी पढ़े
मोदी सरकार के कार्यकाल में ही पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो सका: नड्डा