Drug Smuggling in Bermo:
बोकारो। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 80 किलो गांजा और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस छापेमारी में पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
नशा तस्करों के खिलाफ सतत अभियान
Drug Smuggling in Bermo:
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि जिले में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नशा नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और तेज़ किए जाएंगे।
बरामद संपत्ति की कीमत
Drug Smuggling in Bermo:
पुलिस के अनुसार, बरामद गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इसे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना थी। इसके साथ ही अवैध शराब भी बिक्री के लिए रखी गई थी। इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
भविष्य की कार्रवाई
Drug Smuggling in Bermo:
पुलिस ने साफ कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ऐसे छापेमारी से नशा तस्करों को डराने और उनके नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों को राहत दी है और अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें