जूते के अंदर प्लास्टिक में रखा था पुड़िया
पलामू। पलामू पुलिस ने एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से करीब दो लाख रुपए मूल्य का अफीम बरामद हुआ है।
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर इजराईल आलम उर्फ गोल्डेन आलम (20) तरहसी थानाक्षेत्र के जमना गांव का है।
इसकी गिरफ्तारी शहर थाना क्षेत्र में पांकी रोड स्थित संत जेवियर स्कूल के पास से हुआ है। तीसरे कक्षा तक पढ़ाई करने वाला ड्रग्स पैडलर जूता के अन्दर प्लास्टिक में 260.36 ग्राम अफीम छिपा कर रखा था।
गुप्त सूचना के बाद की कार्रवाई एसपी को जानकारी मिली थी कि अफीम की खरीद – बिक्री करने दो व्यक्ति शहर पहुंचें हुए हैं। कचरवा डेम रोड संत जेवियर स्कूल के सामने नहर रोड के पास अफीम का सौदा होना था।
सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम संत जेवियर स्कूल के सामने नहर रोड के पास पहुंचीं तो पुलिस को देख इजराईल आलम भागने लगा। पुलिस जवानों ने उसे पकड़ा। तलाशी के क्रम में बाएं पैर के जूता से अफीम मिला।
इसे भी पढ़ें