Farmer died in Mandar:
मांडर। मांडर थाना क्षेत्र के गुड़गुड़जाड़ी गांव निवासी किसीन 55 वर्षीय महादेव उरांव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। वह गुड़गुड़जाड़ी से अपने घर जा रहा था और रास्ते में एक कुएं में फिसलकर गिर गये। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने कुछ देर बाद उसे कुएं बाहर निकाला, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
इसे भी पढ़ें
दबंगों ने की किसान की सरेआम हत्या, करंट से तड़पता रहा ननकू यादव