Russian attack on Ukraine:
कीव, एजेंसियां। यूक्रेन पर रूस के फिर हमले में राजधानी कीव सहित कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से तबाही मची। कीव में दनीप्रो जिले की एक 16-मंजिला इमारत पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई और दमकलकर्मियों ने मौके से दस लोगों को सुरक्षित निकालने के बावजूद दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। दार्निस्तकी इलाके में 17-मंजिला इमारत पर भी ड्रोन गिरने से पांच मंजिलों पर आग फैल गई और वहां से 15 लोगों को बचाया गया, जबकि डेसंयांस्की जिले में एक दस मंजिला इमारत की दीवार क्षतिग्रस्त हुई और गैस पाइप में आग लगने की घटनाओं के कारण करीब 20 लोग सुरक्षित निकाले गए। कीव में एक छात्रावास और एक चिकित्सा केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अधिकारियों के अनुसार
अधिकारियों ने बताया कि कीव के अलावा जपोरिज्जिया और ओडेसा क्षेत्र के बंदरगाह शहर इजमेल पर भी हमले हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका से लॉन्ग-रेंज टोमहॉक मिसाइलों की मांग दोहराई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाटो और सहयोगी देशों के बीच यूक्रेन को समर्थन देने की चर्चाएँ चल रही हैं; इस बीच अमेरिका और नाटो नेतृत्व के बीच उच्च स्तर की वार्ताएँ भी शेड्यूल की जा रही हैं। सैन्य हमलों और नागरिक लक्ष्यों पर बढ़ती हिंसा के बीच बचाव और प्राथमिक राहत कार्य जारी हैं और इलाके में हालात नाजुक बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे घातक मिसाइल हमला, 41 की मौत, 180 घायल