Draupadi Murmu:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सोमवार शाम को ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को भेजा था। इसके बाद सियासी पारा चढ़ने लगा। विपक्षी पार्टियों ने धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाया। इस बीच मंगलवार दिन में राष्ट्रपति ने धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया। इस्तीफे पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मामले पर पहली टिप्पणी की।
पीएम ने धनखड़ के कुशल स्वास्थ्य की कामना कीः
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ इससे पहले गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67A के तहत भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की सूचना तत्काल प्रभाव से दे दी।
संसद के मॉनसून सत्र का आगाज सोमवार को ही हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सत्र के पहले दिन सभापति के तौर पर दिन भर राज्यसभा कार्यवाही का संचालन किया, शाम को सांसदों की बैठक भी की। फिर करीब तीन घंटे बाद खराब सेहत का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया। इसी के साथ सवाल उठने लगे कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?
इसे भी पढ़ें
Nitish Kumar: उपराष्ट्रपति पद पर नीतीश कुमार? RJD के बयान पर JDU का करारा जवाब