नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक बेवसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट्स exams.nta.ac.in या nta.ac.in या cuetug.ntaonline.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा हाइब्रिड फॉर्मेट आयोजित होगी, जिसमें पेन-और-पेपर असेसमेंट और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) दोनों शामिल होंगे।
पेन-एंड-पेपर असेसमेंट वाली परीक्षा 15 से 18 मई तक आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024
- सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं,
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक टैब का पता लगाएं और उसका चयन करें,
- अब आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे अपनी डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर और डेजिगनेटिड फील्ड दर्ज करें।
- इन सब डिटेल को दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें,
- आपकी एडमिट कार्ड पीजीएफ फॉर्मेट में अपकी स्क्रीन पर आ जाएगा,
- आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि 380 शहरों में कुल 13.48 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद है।
परीक्षा सात दिनों की अवधि तक चलेगी और इसमें 63 टेस्ट पेपर शामिल होंगे, जिनमें से कुछ विषयों को छोड़कर, प्रत्येक पेपर आमतौर पर 45 मिनट तक चलेंगे।
इसे भी पढ़ें
डिस्पैच सेंटर नहीं पहुंचने वाले 36 मतदानकर्मियों पर होगी कार्रवाई