Shubhman Gill:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में जब टीम इंडिया ने एक संघर्षपूर्ण ड्रॉ खेला, तो कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी ने सभी आलोचकों को चुप करा दिया। मैच के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के आलोचकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “अगर किसी को शुभमन की प्रतिभा पर संदेह है, तो उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है। शुभमन ने उस दौर में प्रदर्शन किया है जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।”
गंभीर ने यह भी कहा कि कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमने में समय लगता है, लेकिन गिल ने जिस अंदाज में वापसी की है, वह उनके टैलेंट को दर्शाता है। उन्होंने साफ कहा, “अगर वह अच्छा नहीं भी करते, तब भी हम उन्हें पूरा समर्थन देते। हमें उनकी काबिलियत पर भरोसा था और रहेगा।”
भारतीय टीम देश के आम आदमी के लिए लड़ती है
गंभीर ने यह भी कहा कि टीम इंडिया केवल खुद के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए मैदान में उतरती है। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर कहा, “कई लोग मान चुके थे कि हम हार जाएंगे, लेकिन हमारी टीम ने जुझारूपन दिखाया और शानदार वापसी की।”
संजय मांजरेकर और पंत पर टिप्पणी
गंभीर के पुराने आलोचक रहे संजय मांजरेकर ने भी इस बार गंभीर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गंभीर के कुछ फैसले भले ही सवालों के घेरे में रहे हों, लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही, गंभीर ने फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की और उन्हें ‘सच्चा योद्धा’ बताया।
इसे भी पढ़ें
Manchester test: टीम इंडिया में 2 बदलाव, रेड्डी और आकाशदीप इंजर्ड, कम्बोज को मिल सकता है डेब्यू मौका