Baloch Liberation Army:
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने कलात और क्वेटा में दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तान के 29 जवानों को मार गिराया है। यह हमले BLA की स्पेशल यूनिट ‘फतह स्क्वाड’ द्वारा अंजाम दिए गए, जिनका मकसद पाकिस्तानी सेना को कमजोर करना है।
BLA द्वारा जारी बयान के अनुसार
BLA द्वारा जारी बयान के अनुसार, पहला हमला क्वेटा में किया गया जहां पाकिस्तानी जवानों को ले जा रही एक बस को आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से निशाना बनाया गया। यह हमला ‘ZIRAB’ नामक BLA की खुफिया इकाई की जानकारी के आधार पर किया गया। ZIRAB लगातार उस बस पर नजर बनाए हुए थी जो कराची से क्वेटा की ओर जा रही थी। हमले के समय बस में पाकिस्तानी जवानों के साथ कुछ कव्वाली गायक भी सवार थे। BLA ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सिर्फ पाक सेना थी और उन्होंने गायक को जानबूझकर नुकसान नहीं पहुंचाया।
इसके अलावा, क्वेटा के हजारी गांजी इलाके में भी BLA ने एक और IED हमला किया जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इस हमले में भी सेना की गाड़ी को विशेष रूप से निशाना बनाया गया।
BLA ने साफ कर दिया
BLA ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सशस्त्र मुहिम जारी रखेगी। पिछले कुछ वर्षों में बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ स्वतंत्रता की मांग को लेकर कई हमले होते रहे हैं, और यह घटनाएं इस संघर्ष के बढ़ते स्वरूप को दर्शाती हैं। हालिया हमले से पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Double attack by Baloch Liberation Army, heavy losses to Pak army
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बस पर बड़ा हमला, 9 यात्रियों की पहचान पूछकर हत्या