वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने अपने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया।
हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि चीन की टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।
Donald Trump: अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर:
इससे पहले अमेरिका की तरफ से लगाए गए 104% टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लगा दिया था। ये टैरिफ आज से लागू होगा। इससे पहले चीन ने अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ लगाया था, बाद में 50% का इजाफा किया गया।
इसे भी पढ़ें