Donald Trump:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 90 दिनों के लिए टैरिफ से छूट देने का ऐलान किया है, जिससे चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव को कुछ राहत मिली है। ट्रंप ने इस फैसले को एक सकारात्मक कदम के रूप में पेश किया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को “अच्छा दोस्त” बताते हुए उनकी तारीफ की।
चीन को 90 दिनों की छूट:
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने चीन के टैरिफ के विस्तार को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इस अवधि के दौरान, दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी रहेगी। ट्रंप ने कहा कि इस समझौते के अन्य सभी तत्व पूर्ववत रहेंगे।
क्यों दिखा रहे हैं ट्रंप नरमी?
बता दें इस कदम को चीन और अमेरिका दोनों के लिए एक राहत के रूप में देखा जा रहा है। अगर यह टैरिफ लागू होता, तो अमेरिका चीन के आयात पर पहले से 30% से ज्यादा शुल्क लगा सकता था, और जवाबी कार्रवाई के रूप में बीजिंग भी अमेरिकी निर्यात पर शुल्क बढ़ा सकता था। इस फैसले से दोनों देशों को अपनी व्यापारिक नीतियों पर फिर से विचार करने का समय मिल गया है।
शिखर सम्मेलन का रास्ता साफ?
अमेरिकी-चीन व्यापार परिषद के अध्यक्ष सीन स्टीन ने इस कदम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह दोनों देशों को एक व्यापार समझौते पर बातचीत करने का समय देगा। इस नरमी के बाद, अमेरिकी कंपनियों को उम्मीद है कि इस निर्णय से चीन में उनकी बाजार पहुंच में सुधार होगा और उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए जरूरी सुरक्षा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, अमेरिका पार्टी का किया बचाव