वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी रहने के बीच डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ फ्लोरिडा पहुंचे। अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है।
बता दें कि आउटलेट फॉक्स न्यूज ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जीत का ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनायेगी। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे..देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे।
इसे भी पढ़ें