गाजीपुर। ग़ाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
प्रशासन ने केवल परिवार के सदस्यों को ही उसे मिट्टी देने की अनुमति दी। मुख्तार के अंतिम संस्कार में समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई।
हालांकि, बाहर से आने वाले लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। डीएम समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार को निधन हो गया था। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उसका शव बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया।
मुख्तार की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। पुलिस ने सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें