JSSC language subject:
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) की भर्ती प्रक्रिया के तहत भाषा विषय के 1602 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य 23 जुलाई 2025 से शुरू होगा। यह सत्यापन कार्य 25 जुलाई तक दो पालियों में आयोग के कार्यालय में संपन्न होगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को दिया निर्देश
आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे सत्यापन के दिन जांच शुरू होने से एक घंटा पहले आयोग कार्यालय में उपस्थित रहें। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज मूल और स्व-सत्यापित प्रति में लेकर आना होगा। इन दस्तावेजों में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंकपत्र, प्रवेश पत्र, जाति/आय/संपत्ति और स्थानीयता प्रमाण पत्र, JTET का प्रवेश पत्र एवं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, तथा हालिया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो शामिल हैं।
जो अभ्यर्थी 23 से 25 जुलाई के बीच सत्यापन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उन्हें अंतिम अवसर के रूप में 2 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से सत्यापन कराने का मौका दिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। साथ ही, आवश्यकतानुसार आयोग रिक्तियों के अनुसार अन्य अभ्यर्थियों को भी सत्यापन के लिए बुला सकता है।
यह ध्यान देने योग्य है
यह ध्यान देने योग्य है कि जेएसएससी द्वारा सहायक आचार्य के कुल 26,001 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो चुका है। अभ्यर्थी सत्यापन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के सफल संचालन से राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित होगी, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
Regional Language: भोजपुरी, मगही, मैथिली और भूमिज को क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने की मांग