Hemant Soren emotional appeal:
रांची। झारखंड के महान जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह उनके मुराबादी स्थित आवास से शुरू हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं अपने पिता के पार्थिव शरीर के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें विधानसभा तक ले जाया गया, जहां नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों से की भावुक अपील
हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा, “नेमरा पहुंचें और दिशोम गुरु को अंतिम विदाई दें।” नेमरा, शिबू सोरेन का पैतृक गांव है, जहां आज शाम उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। अंतिम दर्शन के लिए राजधानी रांची में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। काफिले के रास्ते पर “वीर शिबू सोरेन अमर रहें” के नारों से माहौल भावुक हो उठा। विधानसभा मार्ग पर छोटे वाहनों में भी शिबू सोरेन की तस्वीरें और फूल लगाए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें।
शोक सभा में शामिल होने होंगे देश के बड़े नेता
देशभर से तमाम बड़े नेता इस शोक सभा में शामिल होने के लिए रांची पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, डेरेक ओ’ब्रायन, संजय सिंह, पप्पू यादव जैसे नेता पहले ही अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।राज्य सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा करते हुए मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। झारखंड में शोक की लहर है। शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए पूरा प्रदेश उन्हें अंतिम विदाई देने नेमरा की ओर देख रहा है।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शोक में डूबा झारखंड, शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक