Dishom Guru Shradh Karma:
रांची। रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में 16 अगस्त 2025 को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची ट्रैफिक एसपी की ओर से ट्रैफिक को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है।
इन रास्तों पर रहेगी रोकः
ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) जाने वाले रास्ते पर
सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। सिल्ली और मुरी होकर गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग पर भी सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
रांची ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस दिन इन मार्गों से यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। श्राद्धकर्म कार्यक्रम को शांति और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और नेतृत्व की मिसाल, जानें जिंदगी से जुड़ी प्रमुख घटनाएं