Diwali sales:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इस साल दिवाली और त्योहारी सीजन 2025 के दौरान देशभर में रिकॉर्ड कारोबार देखने को मिला है। सोमवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बताया कि इस साल देशभर में 5.4 लाख करोड़ रुपये तक का व्यापार होने का अनुमान है। पिछले चार वर्षों में दिवाली बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। 2021 में यह 1.25 लाख करोड़, 2022 में 2.50 लाख करोड़, 2023 में 3.75 लाख करोड़ और 2024 में 4.25 लाख करोड़ रुपये थी।
CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा
CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बार बाजारों में भीड़ और “टच एंड फील” परंपरा की वापसी ने खरीदारों में उत्साह बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पादों और मेड इन इंडिया वस्तुओं की मांग में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
सोने-चांदी में निवेश बढ़ा
इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी का कारोबार 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। पिछले वर्ष सोने का भाव 10 ग्राम के लिए लगभग 80,000 रुपये था, जो इस साल बढ़कर 1,30,000 रुपये तक पहुंच गया। चांदी की कीमतें भी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इस कारण निवेशकों ने सर्राफा बाजार की ओर रुझान बढ़ाया, जबकि भारी गहनों की मांग में कमी देखी गई।
आगे के त्यौहार और अनुमान
खंडेलवाल के अनुसार, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ और तुलसी विवाह जैसे आने वाले त्योहारों के दौरान 80,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यापार होने की उम्मीद है। इस तरह, पूरे त्योहारी सीजन में देशभर में 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है।
व्यापारियों का कहना
व्यापारियों का कहना है कि यह वृद्धि न केवल उत्सव के दौरान खर्च में बल्कि देश में उपभोक्ता विश्वास और घरेलू उत्पादों की लोकप्रियता में भी इजाफा दर्शाती है। इस साल की दिवाली बिक्री इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें