Diwali Mela:
रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जेसोवा दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा अपनी स्थापना से ही जनहित और समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित रही है। संस्था ने एक लंबा सफर तय करते हुए अब अपनी रजत जयंती मना रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है।
मेले की आमदनी गरीबों के लिएः
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेले से होने वाली आमदनी गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए उपयोग की जाती है। उन्होंने जेसोवा की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही पहल की सराहना की। मौके पर बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी हुआ।
मेले का परिभ्रमण किया सीएम नेः
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने मेले का परिभ्रमण किया। इस मौके पर जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा समेत संस्था की कई सदस्य और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें
Jesova invites CM Hemant: जेसोवा ने सीएम हेमंत को दिवाली मेला में किया आमंत्रित