Diwali-Chhath:
रांची। दिवाली और छठ पर्व के चलते रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर विशेष प्रबंधन और नियंत्रण व्यवस्था लागू की है। प्रशासन का उद्देश्य है कि भीड़ के कारण अव्यवस्था और हादसे न हों।स्टेशन के बाहर पार्किंग क्षेत्र में दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है। यात्रियों को टिकट जांच के बाद ही कतारबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है। जिन यात्रियों की ट्रेन तीन से चार घंटे बाद है, उन्हें पार्किंग में ही इंतजार करने का निर्देश दिया गया है।
प्लेटफार्म नंबर एक पर भी बैरिकेडिंग किया गया
प्लेटफार्म नंबर एक पर भी बैरिकेडिंग और अलग मार्ग बनाए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।प्लेटफार्म 2, 3 और 4 तक जाने के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग मार्ग बनाए गए हैं। आरपीएफ थाना के पास यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। पार्किंग से फुट ओवरब्रिज के माध्यम से प्लेटफार्म पर जाने वाले यात्रियों की टिकट जांच की जा रही है। जिनके पास टिकट नहीं है, उन्हें वापस भेजा जा रहा है। स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है और अधिकारी भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने में सक्रिय हैं।
फ्लाइटों के किराए में भी भारी बढ़ोतरी हुई
दिवाली के मौके पर रांची आने वाली फ्लाइटों के किराए में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को विभिन्न शहरों से रांची आने वाले यात्रियों को तीन से चार गुना अधिक किराया चुकाना पड़ा। उदाहरण के लिए: कोलकाता-रांची ₹20,898, दिल्ली-रांची ₹20,367, मुंबई-रांची ₹23,065, बेंगलुरु-रांची ₹26,348, पुणे-रांची ₹25,340, पटना-रांची ₹20,429, हैदराबाद-रांची ₹26,124 और अहमदाबाद-रांची ₹23,386।हालांकि रविवार को किराए में थोड़ी राहत मिली, लेकिन दरें अभी भी सामान्य से काफी अधिक बनी हुई हैं। यात्रियों को समय पर पहुंचने और सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे और फ्लाइट दोनों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
दिवाली और छठ महापर्व पर रेलवे चलाएगी 2 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा