रातू। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत रातू प्रखंड के तारूप पंचायत भवन में 60 कृषकों के बीच 4-4 किलोग्राम मूंग बीज का वितरण किया।
किसान गोष्ठी में बीटीएम मुन्नी कुजूर ने बताया कि गांव को कलस्टर बनाया गया है। कृषकों को फसल लगाने की विधि और कृषि ऊपज बढ़ाने के उपायों की जानकारी देते हुये उन्होंने मिट्टी की जांच कराने, बीज के रख-रखाव, इसके उपचार, चयन, फसलों के प्रभेद व श्रीविधि से धनरोपनी की जानकारी दी।
बीटीएम ने यहां की मिट्टी को मूंग के लिये उपयुक्त बताया और कहा कि जिले की टीम इसका निरीक्षण करेगी और बेहत्तर उत्पादन करने वाले कृषक प्रोत्साहित किये जायेंगे। बीटीएम ने वैज्ञानिक खेती के जरिये पैदावार बढ़ाने पर खास जोर दिया।
मौके पर उप प्रमुख रेयाजुल अंसारी, मुखिया अहिल्या कच्छप, उप मुखिया बंधु महतो, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, रघुनंदन प्रजापति, राजकिशोर महतो, सुनिता टोप्पो, बलराम उरांव, मनबोध महतो व रोहित भगत मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें