Dishom Guru Shibu Soren:
गिरिडीह। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर गिरिडीह के पारसनाथ पर्वत स्थित मरांग बुरु दिशोम मांझी थान में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसमें आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और पूरे विधि-विधान के साथ बोंगा बुरु (पूजा-पाठ) कर गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
बता दें कि दिशोम गुरु इन दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं। उनकी तबीयत को लेकर आदिवासी समाज में चिंता का माहौल है। इसी को देखते हुए मरांग बुरु संस्थान और पीरटांड़ क्षेत्र के लोगों ने सामूहिक रूप से पूजा का आयोजन किया।
Dishom Guru Shibu Soren:शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गईः
इस दौरान उपस्थित समाजसेवी चंदोलाल टुडू ने कहा कि “दिशोम गुरु न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि हमारे समाज के पथ प्रदर्शक भी हैं। आज हमने मरांग बुरु से यही प्रार्थना की कि वे जल्द स्वस्थ हों और समाज का नेतृत्व करते रहें।”
पूजा के दौरान पारंपरिक गीतों और रीति-रिवाजों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य से शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगा। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि समाज की एकजुटता और अपने नेता के प्रति भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी बना।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, झारखंड के कई नेता पहुंचे दिल्ली