Viral Video:
मुंबई, एजेंसियां। साउथ के सुपरस्टार धनुष एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अब अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं। हाल ही में मृणाल की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को साथ देखा गया।
वीडियो में दिखी केमिस्ट्री
मृणाल ठाकुर ने 1 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन सबकी नज़रें तब ठहर गईं जब धनुष और मृणाल एक-दूसरे का हाथ पकड़े बात करते नजर आए। वीडियो में मृणाल धनुष के कान में कुछ कहती भी दिख रही हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इनके अफेयर की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
पहले भी साथ देखे जा चुके हैं दोनों
जुलाई 2025 में ‘तेरे इश्क में’ फिल्म की रैपअप पार्टी में दोनों साथ थे।काजोल की फिल्म ‘मां’ की स्क्रीनिंग में भी दोनों साथ पहुंचे।हाल ही में रिलीज़ हुई ‘सन ऑफ सरदार’ के प्रीमियर में भी धनुष और मृणाल साथ नजर आए। इस फिल्म में मृणाल लीड रोल में हैं।

तलाक के बाद धनुष की लव लाइफ फिर चर्चा में
धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से हुई थी। दोनों की शादी 18 साल चली और दो बेटे भी हैं। हालांकि, 2022 में दोनों ने तलाक ले लिया था। तलाक के बाद अब धनुष की मृणाल के साथ बढ़ती नजदीकियों ने सभी को चौंका दिया है।
न तो धनुष, न ही मृणाल ने दी कोई प्रतिक्रिया
इस अफेयर की खबरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। न तो धनुष और न ही मृणाल ठाकुर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं दोनों?
मृणाल ठाकुर फिलहाल अजय देवगन और रवि किशन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में नज़र आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें