Shreyas Iyer:
मुंबई, एजेंसियां। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली, जिससे क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है। पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए अय्यर का समर्थन किया है। उनका मानना है कि अय्यर ने चयन के लिए पर्याप्त प्रदर्शन किया है और वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
क्या है श्रेयस अय्यर का टीम से बहार होने का कारण ?
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,”श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर होना एक बड़ी स्टोरी है। उन्होंने आईपीएल में 600+ रन बनाए, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बनाए, रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। इससे ज्यादा कोई क्या करे?”उन्होंने कहा कि यह टीम केवल एशिया कप के लिए चुनी गई है, इसलिए इसे टी20 वर्ल्ड कप की टीम से जोड़ना गलत होगा। अभी 15 टी20 मुकाबले बाकी हैं, और यदि अय्यर वनडे और घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाते रहे, तो उनका वर्ल्ड कप में चयन तय है।
आकाश चोपड़ा ने कहा
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि भले ही अय्यर को मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन उन्हें कम से कम रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,”आपने रिजर्व में ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है, लेकिन अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को नजरअंदाज़ करना सही संकेत नहीं है।”
अब देखना होगा कि BCCI आने वाले मैचों और वर्ल्ड कप टीम चयन में श्रेयस अय्यर के साथ न्याय करता है या नहीं। फिलहाल अय्यर को खुद को साबित करने का और इंतज़ार करना होगा।
इसे भी पढ़ें