Cough syrup arrested:
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा का डायरेक्टर जी रंगनाथन गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी जानकारी देने वाले को एसआईटी ने 20 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था। चेन्नई में रंगनाथन का चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर स्थित 2,000 वर्ग फुट का अपार्टमेंट सील कर दिया गया था, जबकि कोडम्बक्कम स्थित उनका रजिस्टर्ड ऑफिस बंद मिला था।
नॉन फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार हुआ था सिरपः
इस बीच कोल्ड्रिफ सिरप की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। तमिलनाडु डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह सिरप नॉन फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार किया गया था।
कंपनी ने 100 किलो जहरीला केमिकल खरीदा थाः
जांच के दौरान कंपनी के मालिक ने मौखिक रूप से स्वीकार किया है कि उसने दो बार में प्रोपलीन ग्लायकॉल के 50 किलो के दो बैग खरीदे थे। यानी कंपनी ने 100 किलो जहरीला केमिकल खरीदा था। जांच में इसका न कोई बिल मिला है। न खरीद की एंट्री की गई। पूछताछ में जांच अधिकारियों को बताया कि भुगतान कभी कैश तो कभी G-Pay से किया था।
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बीमार बच्चों से मिलेः
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार देर रात नागपुर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें