ताशकंद, एजेंसियां। दीपा करमाकर एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बन गई हैं।
ये चैंपियनशिप उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई। दीपा क्वालिफिकेशन स्टेज में 12.650 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर थीं।
उन्होंने फाइनल में अपने दो अटेम्प्ट में कुल मिलाकर 13.566 का स्कोर बनाकर ये खिताब हासिल किया।
इनके बाद दो उत्तर कोरियाई, किम सोन ह्यांग 13.466 (0.100 की पेनल्टी के बाद) और जो क्योंग ब्योल 12.966 के स्कोर के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं।
इसे भी पढ़ें