SSC CGL Exam Fraud:
धनबाद। धनबाद में आयोजित SSC CGL परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में इनफिनिटी डिजिटल जोन (Infinity Digital Zone) के संचालक और मुख्य आरोपी मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह इस पूरे परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
डीएसपी शंकर कामती ने दी जानकारी
डीएसपी शंकर कामती ने जानकारी दी कि मृत्युंजय कुमार, जो सरायढेला के कोला कुसमा का निवासी और मूल रूप से फुलवारी शरीफ (बिहार) का रहने वाला है, ने तकनीकी छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों को बाहर से प्रश्नों के उत्तर दिलाने की साजिश रची थी। उसने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और बताया कि यह पूरी योजना रॉबसन रहमान के साथ मिलकर बनाई गई थी।
कदाचार का खुलासा
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब इसी सेंटर से परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी आईके गुजराल को संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों को पहले से “कदाचार ट्रेनिंग” दी गई थी उन्हें निर्देश था कि परीक्षा के दौरान केवल माउस चलाते रहना है ताकि शक न हो।लेकिन आईके गुजराल कंप्यूटर संचालन में कमजोर था और उसने माउस को छुआ भी नहीं था, जबकि उत्तर अपने आप टिक हो रहे थे। यह देखकर परीक्षा पर्यवेक्षकों को शक हुआ और जांच में पूरी साजिश सामने आ गई।
तीन गिरफ्तार, कई अब भी फरार
अब तक तीन आरोपियों मृत्युंजय कुमार, अभिषेक कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सचिन कुमार समेत कई अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली थी। जांच टीम अब इस मामले में शामिल अन्य नेटवर्क और पैसों के लेनदेन की भी जांच कर रही है।धनबाद पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई राज्य स्तर पर परीक्षा पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम है और ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें