मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस और एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट दीया मिर्जा को ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल (ALT EFF) के 2024 संस्करण के लिए जूरी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
ALT EFF 22 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में 72 फिल्में दिखाई जाएंगी, जो क्लाइमेट चेंज और वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन जैसे जरूरी एनवायर्नमेंट इश्यूज को हाईलाइट करेंगी।
इस साल के ALT EFF का उद्देश्य अपनी पहुंच को पारंपरिक स्थानों यानी ट्रेडिशनल प्लेसेस से आगे बढ़ाना है।
इसके लिए भारत के 55 छोटे शहरों और गांवों में फिल्म स्क्रीनिंग आयोजित की जाएंगी।
साथ ही 14 प्रमुख शहरों में 45 स्क्रीनिंग की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें
40 साल बाद कान्स में इंडियन फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को मौका