Dhulu Mahato:
धनबाद। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन अंतर्गत खरखरी में हिलटॉप आउटसोर्सिंग में ग्रामीण व विस्थापितों के प्रदर्शन की चेतावनी पर प्रबंधन की पहल पर हुई वार्ता हंगामेदार रही। सिनीडीह गेस्ट हाउस में हुई बैठक में गोविंदपुर जीएम, हिलटॉप डायरेक्टर कौशल पांडे, बाघमारा डीएसपी पीके सिंह व ग्रामीणों की ओर से सांसद ढुलू महतो मौजूद थे।
बैठक में आउटसोर्सिंग प्रबंधन को देख सांसद ने एतराज जताया। कहा- जब वार्ता ग्रामीण व बीसीसीएल के बीच है, तो आउटसोर्सिंग प्रबंधन यहां क्यों है। जब ग्रामीण अपनी जमीन बीसीसीएल को दे रहे हैं, तो बात भी बीसीसीएल से होगी। इस पर आउटसोर्सिंग डायरेक्टर ने आपत्ति जताई। इस पर सांसद भड़क गए। उन्होंने अंगुली से इशारा करते हुए कहा- बाहर निकलो, नहीं तो तमाचा मार कर मुंह तोड़ देंगे।
Dhulu Mahato: बैठक से बाहर निकल गये पांडेः
यह सुन कौशल पांडे यह कहते हुए बैठक से निकल गए कि आपको किसी को बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद सांसद ने फिर से तमाचा मारने की बात कही। इस वाकये का वीडियो वायरल हो गया।
Dhulu Mahato: गुंडों के बलबूते मनमानी करती है आउटसोर्सिंगः ढुलू
बैठक में सांसद ने कहा कि इस आउटसोर्सिंग ने जहां भी काम किया, वहां गुंडागर्दी की। यहां भी गुंडों के बूते गोली-बम चलवा काम करना चाह रही है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। कारू यादव विशुद्ध अपराधी है और उसे काम दे दिया गया है। कारू बाहर से आदमी लाकर गैंग चलाता है।
Dhulu Mahato: पहले हो चुकी है हिंसक झड़पः
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने बिना रैयतों को सूचित किए चारदिवारी निर्माण शुरू किया था, जिसके बाद हिंसक झड़प हुई थी। उस घटना में गोलीबारी और बमबाजी भी हुई थी, जिसमें बाघमारा एसडीपीओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें