धनबाद। कृष्णा अग्रवाल को गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा फोन पर दी गई कथित धमकी मामले में बाघमारा के विधायक और भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अपनी सफाई दी है।
उन्होंने कहा है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाने की साजिश की जा रही है। इस बाबत उन्होंने वायरल ऑडियो की फोरेंसिक और उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची, मुख्य सचिव झारखंड, पुलिस महानिदेशक झारखंड, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धनबाद एवं वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को पत्र लिखा।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उक्त ऑडियो क्लिप को मेरे विरुद्ध दुष्प्रचार के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। यह गंभीर अपराध कि श्रेणी में आता है।
यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया कृत्य है, जो लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र है।
बता दें कि दो दिन पहले ही प्रिंस खान का यह आडियो वारयल हुआ है, जिसमें कृष्णा अग्रवाल और विधायक सरयू राय को धमकी दी गई है।
इसे भी पढ़ें